Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 दिन बाद फिर भेड़िये का हमला, बहराइच के गांवों में कितने Wolves मचा रहे हैं आतंक?

हमें फॉलो करें bahraich wolves threat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 1 सितम्बर 2024 (07:51 IST)
Wolves operation in bahraich : बहराइच में भेड़िये द्वारा 8 लोगों को मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है। हालांकि गांव वालों का मानना है कि भेड़ियो की संख्‍या ज्यादा है। 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में आतंक उत्पन्न कर रहे भेड़ियों से बचाव के लिए ग्रामीण खुद जागरूक होकर रात-रातभर गश्त कर रहे हैं। 
 
बताया जा रहा है कि बहराइच की महसी तहसील के कई गांवों में भेड़िए का आतंक है। ये भेड़िए अब तक एक महिला समेत 9 लोगों की जान ले चुके हैं। वन विभाग की टीम ने स्थानिय लोगों की मदद से अब तक 4 भेड़ियो को पकड़ा है।

इधर 5 दिन बाद फिर भेड़िया एक्टिव नजर आ रहा है। उसने जंगल पुरवा गांव में 7 साल के पारस पर हमला कर दिया। भेड़िये ने अचानक हमला करते हुए पारस के गले पर पंजा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।ALSO READ: बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक, सैकड़ों लोग गश्त में जुटे, MLA ने उठाई बंदूक
 
बहराइच डिवीजन के वन CO अभिषेक सिंह ने कहा कि DFO के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम यहां आई है। ड्रोन के माध्यम से भेड़ियों को टापू पर देखा गया है। वहीं पर ऑपरेशन चलाया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
 
18 टीमें रात दिन गश्त कर रही हैं। 50 से ज्यादा कर्मी पिंजड़े और जाल लगाने का काम कर रहे हैं। ड्रोन और CCTV कैमरों की मदद से इलाके पर नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों की टीम भी ट्रेंकुलाइजर की मदद से भेड़िये को पकड़ने की कवायद में जुटी है।
Edited by : Nrapendra Gupta  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में मिला 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का मोर्टार स्मोक बम