Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Meerut : लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सील किए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Meerut : लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सील किए

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 18 मार्च 2025 (23:54 IST)
मेरठ में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मर्चेन्ट नैवी में कार्यरत पति को मौत के घाट उतार दिया। शव को छुपाने के लिए उसके टुकड़े करके बड़े ड्रम में भर दिए और उसके बाद सीमेंट भर कर ड्रम को सील कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई और जब लौटी तो हैरतअंगेज़ कारनामे का खुलासा हुआ।

पुलिस ने मृतका की पत्नी की निशानदेही पर घर के अंदर से ही ड्रम में छुपे शव को बरामद किया है। हालांकि सीमेंट से सील ड्रम में से शव निकाले में पुलिस को पसीने आ गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रिल मशीन से ड्रम काटा गया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतका की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 दिल दहला देने वाली यह वारदात थाना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की है। यहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरव को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि पति अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। सौरव के शव के 15 टुकड़े करके एक नीले रंग के ड्रम के अंदर भरकर घर में रखा गया और ऊपर से ड्रम में सीमेंट भरकर सील लगा दी।
ALSO READ: BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- औरंगजेब की कब्र हटाएं तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाएं
हत्यारी पत्नी ने मृतक सौरव के परिवार को गुमराह करने के लिए उसके मोबाइल से फोटो और मैसेज भेजे ताकी किसी को शक नही हो पाए कि सौरव की हत्या हो गई है। हत्या 4 मार्च में हुई उसके बाद मुस्कान अपने मायके घूमने चली गई। मुस्कान के पिता को कुछ शक हुआ और उन्होंने उसे पूछा तो सच सामने आया। पिता अपनी हत्यारी बेटी को लेकर थाने पहुंचे।

वारदात के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस शव बरामद करने के लिए इन्दिरा नगर के उस घर में पहुची जहां हत्या करके शव को छुपाया गया था। आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम कब्जे में लिया, लेकिन बॉडी निकालने में उसके पसीने छूट गए।

ड्रम को ढंककर खोला लेकिन सीमेंट जम जाने के चलते शव के टुकड़े निकालने के लिए ड्रिल मशीन का सहारा लिया गया। कई दिन पुराना शव हो जाने के चलते उससे दुर्गंध आ रही थी। ड्रम को थाने लाया गया, जहां से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
सौरव राजपूत यूएस में मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत था। उसने मुस्कान के साथ प्रेम विवाह किया। दोनों का जीवन हंसी खुशी से चल रहा था, उनके प्रेम की निशानी 6 वर्ष की बेटी पीहू है जो कक्षा 2 में पढ़ती है। शिप पर काम करने के चलते सौरव बाहर रहता था, पीछे मुस्कान की सुसराल पक्ष से अनबन रहने लगी। जिसके चलते वह सास-ससुर और जेठ-जिठानी से अलग किराए के मकान में रहने लगी थी। दो साल पहले उसका टांका साहिल नाम के युवक से जुड़ गया और दोनों के आंतरिक संबंध हो गए। इसका आभास ससुराल पक्ष को हुआ तो उन्होंने सौरव को जानकारी दी। सौरव ने उसे समझाया भी था।
 
 मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक सौरव 24 फरवरी को विदेश से छुट्टी लेकर मेरठ पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आया था। दोनों घूमने भी गए, लेकिन 4 मार्च में मुस्कान और उसके प्रेमी ने योजना बनाकर सौरव की हत्या कर दी और शव टुकड़े करके ड्रम में भर दिए। सौरव के परिवार को गुमराह करने के लिए वह सही है पत्नी ने उसके मोबाइल से मैसेज भी भेजे, ताकि किसी को शक न हो की उसको मौत के घाट उतार दिया गया है।
ALSO READ: कर्नाटक में अब सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण, BJP ने जताया विरोध
मुस्कान और उसके प्रेमी के बीच सौरव बाधा बन रहा था अपने प्रेम में बाधा मानते हुए मुस्कान ने सौरव को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। शव को छुपाने के लिए घर के अंदर एक ड्रम में बंद कर दिया और उसके ऊपर से सीमेंट लगाकर सील लगा दी। पुलिस ने ड्रिल मशीन की सहायता से ड्रम काटा और शव बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। इसी दौरान यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटना मकान के बाहर जमा हो गए। इस वारदात से हर शख्स सकते में है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Edited by: Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- औरंगजेब की कब्र हटाएं तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाएं