लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जेल में कैद महिला कैदियों को मंगलसूत्र पहनने की छूट मिल गई है। उन्हें सैनेटरी नैपकिन के साथ ही शैंपू भी दिया जाएगा। गर्भवती महिला बंदियों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार व चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बच्चों के जन्म पर उनका नामकरण संस्कार भी हो सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में मगंलवार को जेल मैनुअल 2022 को संशोधित करते हुए कई बदलाव को मंजूरी दी गई है।
इसी के साथ हिन्दू कैदियों को त्योहारों पर खीर व हलुवा मिलेगा और मुस्लिम बंदियों को रमजान में रोज़ा रखने की अनुमति होगी। उन्हें खाने के लिए खजूर दिया जाएगा। बंदी शिवरात्रि, रामनवमी, अनंत चतुर्दशी, देवोत्थान एकादशी, जन्माष्टी, नवरात्रि और भीम एकादशी पर व्रत रख सकेंगे।
पुरूषों कैदियों को भी अब दाढ़ी बनाने के लिए यूज एंड थ्रो रेजर मिलेगा। जेल में बेकरी और लॉन्ड्री की भी व्यवस्था की जाएगी।