Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mountains
, शनिवार, 9 जनवरी 2021 (11:46 IST)
महोबा (यूपी)। जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से उसमें दब गए 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम पहरा गांव के डिगरा पहाड़ की पत्थर खदान में काम कर रहे 2 सगे मजदूर भाइयों के ऊपर भारी पत्थर गिर गया जिसके नीचे दबने से चुन्नीलाल (24) की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बड़ा भाई मातादीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पांडेय ने बताया कि कई मजदूर पहाड़ में विस्फोट के लिए मशीन से छेद (होल) कर रहे थे, तभी पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चल रही जेसीबी मशीन की ठोकर से एक भारी पत्थर सरककर दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया और वे दब गए थे।
पांडेय के अनुसार यह खदान एक पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के नाम आवंटित है। मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी, 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार