योगी सरकार का बड़ा तोहफा, होली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे।
उन्होंने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ रुपए की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की। यह सब्सिडी लोगों के खातों में ट्रांसफर हो गई।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे। आज हम 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था। योगी सरकार ने 2024 में दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देकर अपना वादा पूरा किया था।
edited by : Nrapendra Gupta