Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पढ़ाई के लिए पहुंची छात्रा, सीएम आदित्यनाथ ने दिल छू लिया, 'महाराज जी जैसा कोई नहीं' बोली पंखुड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath
webdunia

अवनीश कुमार

गोरखपुर , मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (19:55 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की 7वीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी के लिए नया शैक्षिक सत्र एक नई उम्मीद और भावुक क्षणों से भरा साबित हुआ। परिवार की आर्थिक तंगी के कारण जब स्कूल की फीस भरना संभव नहीं हो पाया तो पंखुड़ी सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाने जनता दर्शन पहुंच गई।
 
पिता दिव्यांग हैं और मां मीनाक्षी एक दुकान पर काम करती हैं : कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से भावुक अंदाज में कहा कि महाराजजी, मैं पढ़ना चाहती हूं, कृपया फीस माफ करवा दीजिए या उसका इंतजाम करा दीजिए। मासूम की यह अपील सुनकर मुख्यमंत्री ठिठक गए और सहानुभूतिपूर्वक पूरी बात सुनी। बच्ची ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं और मां मीनाक्षी एक दुकान पर काम करती हैं और भाई भी पढ़ाई कर रहा है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल की फीस देना अब परिवार के लिए असंभव हो चला है।ALSO READ: यूपी में योगी सरकार कराएगी 1 लाख जोड़ों का सामूहिक विवाह
 
मुख्यमंत्री की सादगी और सहृदयता ने पंखुड़ी को गहरे छू लिया : यह जानकर मुख्यमंत्री ने न केवल तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंखुड़ी की पढ़ाई किसी भी हाल में न रुके, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि अगर स्कूल फीस माफ नहीं करता तो राज्य सरकार उसकी व्यवस्था कराएगी। मुख्यमंत्री की सादगी और सहृदयता ने पंखुड़ी को गहरे छू लिया। उसने मुख्यमंत्री से एक और छोटी-सी इच्छा जताई उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की। योगी आदित्यनाथ ने यह ख्वाहिश भी पूरी कर दी।
 
मुख्यमंत्री से मिली यह मदद और अपनापन पंखुड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं। उसकी आंखों में अब पढ़ाई को लेकर आत्मविश्वास और भविष्य को लेकर नई चमक है। जाते-जाते उसने मुस्कुराकर कहा, 'महाराजजी जैसा कोई नहीं।'
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फोन कॉल लीक हुई तो कोर्ट ने प्रधानमंत्री को ही निलंबित कर दिया