Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Meerut: स्कूल प्ले ग्राउंड में बैठे युवक की हत्या, पलड़ा गांव में तनाव, आरोपी के घर व खेत आग के हवाले

हमें फॉलो करें Meerut: स्कूल प्ले ग्राउंड में बैठे युवक की हत्या, पलड़ा गांव में तनाव, आरोपी के घर व खेत आग के हवाले

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (18:11 IST)
मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में एक युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया। मामला 2 समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियत्रंण में किया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर व खेत आग के हवाले कर दिए।
 
वीशू नाम का 24 वर्षीय युवक अपने दोस्त अवनीश के साथ सरकारी स्कूल के प्ले ग्राउंड में बैठा था। तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पीछे की तरफ से खेल के मैदान में पहुंचते हैं और जिसकी भनक दोनों युवकों को नही लग पाती। बदमाशों ने दोनों दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें 5 गोलियां वीशू को लग गईं और उसकी मौत हो गई। हमलावर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए।
 
गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के ग्रामीण स्कूल के अंदर पहुंचे और वीशू को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीशू की हत्या को अंजाम बीती रात्रि में दिया गया। परिवार और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लगाते हुए थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
 
एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देखकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो आक्रोशित भीड़ ने आरापियों के घर और खेत पर धावा बोलते आगजनी व पथराव कर दिया। जैसे ही यह सूचना मेरठ जिला सूचना मुख्यालय पर पहुंची तो पीएसी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गुस्साए लोगों को शांत कराया। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
 
webdunia
पलड़ा गांव में पिछले काफी समय से 2 समुदायों के बीच विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों का होली पर भी झगड़ा हुआ था, तब समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया। एक सप्ताह पूर्व फिर से दोनों संप्रदाय एक बार फिर से आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई और कई लोग घायल भी हुए। पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
 
लोगों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसके परिणामस्वरूप गत रविवार को वीशू की जान चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता और ग्राम प्रधान का मुस्लिम पक्ष के प्रति लगाव होने के कारण वीशू की हत्या हुई है। वहीं मृतक वीशू अपने घर का इकलौता बेटा था और 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
 
वीशू के पिता ने हत्या का आरोप गांव के कुछ मुस्लिम युवकों पर लगाया है। मृतक परिजन ने थाने में ग्राम प्रधान गजेन्द्र समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत अनस, अशफाक, शाह नजीम, अकरम और मोहम्मद कैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
 
मेरठ एसएसपी रोहित सजवान के मुताबिक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। 5 टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगा रखी हैं। फिलहाल मृतक का अंतिम संस्कार हो गया है। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है जिसके चलते पलड़ा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुणाचल से अमित शाह ने चीन को चेतावनी, सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता