Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमा भारती का कांग्रेस पर हमला

मुसलमानों को आरक्षण देने का हम विरोध करते हैं-उमा

हमें फॉलो करें उमा भारती का कांग्रेस पर हमला
देहरादून , सोमवार, 23 जनवरी 2012 (16:19 IST)
FILE
भारतीय जनता पार्टी की नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में भेदभाव को बढ़ावा दिया है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पिछडे मुसलमानों को नौ प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने के कांग्रेस के वायदे की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि संविधान विरोधी इस कदम को लेकर संसद और सड़क पर आंदोलन किया जाएगा

* उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार करेगी उमा भारती
* उमा ने कहा, कांग्रेस को दूसरे दल बर्दाश्त ही नहीं होते
* केंद्र सरकार कर रही है गैर कांग्रेसी राज्यों से भेदभा
* मुसलमानों को 9 फीसदी आरक्षण देने का विरो

उमा भारती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है। यह वायदा पूरी तरह से संविधान विरोधी है। धर्म के आधार पर समाज को बांटने की साजिश है।

उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से इस कदम का विरोध करेंगे। इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन चलाया जाएगा। उमा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस बयान की कड़ी आलोचना की कि यदि मायावती केन्द्र में सत्ता में आती है तो मुसलमानों को 15 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मायावती, मुलायम सिंह यादव तथा राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि क्या वे दलितों तथा पिछडों को मिले आरक्षण और अधिकार का हनन करेंगे।

उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को आगे आकर यह बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किस तरह 1500 मेगावाट की इंदिरा सागर विद्युत परियोजना को स्वीकृत करने में आ रही सारी रूकावटों को दूर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश की है। इस समय कांग्रेस केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम को बचाने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने कभी भी भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाने की कोशिश नहीं की है।

उमा भारती ने कहा कि वह चुनाव के बाद गाय, गरीब, नारी तथा गंगा की रक्षा के लिये हमेशा संघर्ष करती रहेंगी। उमा भारती से जब यह पूछा गया कि वह उत्तर प्रदेश से क्यों चुनाव लड़ रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे मौका दिया जाए तो मैं उत्तराखंड से भी चुनाव लड़ सकती हूं।’

देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उमा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र ने हमेशा हमेशा विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य सरकारों के साथ भेदभाव किया है।

उमा ने कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड सरकार के साथ भेदभाव किया है। कांग्रेस उत्तराखंड को जन्म ही नहीं देना चाहती थी। दूसरे दलों की सरकार कांग्रेस को बर्दाश्त ही नहीं होती है। उल्लेखीय है कि उमा भारती सोमवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi