Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड के श्रीनगर में मोदी की रैली...

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तराखंड के श्रीनगर में मोदी की रैली...
, रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (12:30 IST)
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा... 
 

* 70 साल तक देश को लूटने वालों को छोड़ूगा नहीं। 
* आज एक चाय वाले के खिलाफ बड़े-बड़े मैदान में।  
* पद पर बैठकर इनका हिसाब करूंगा।
* 8 नवंबर को इनके होश उड़ गए। 
* भ्रष्टाचारियों को चैन से नहीं बैठने दूंगा। 
* देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया। 
* देवभूमि को लूट भूमि बना दिया।
* यहां के हर पौधे में जड़ी-बूटी। 
* उत्तराखंड के पानी में भी दम।  
* सबका का विकास करके रहेंगे। 
* पर्यटन का विकास प्राथमिकता। 
* योग पर्यटन को बढ़ावा देंगा।
* उत्तराखंड के जवानों को काम के लिए राज्य के बाहर क्यों जाना पड़ता है। 
* रेलवे का नेटवर्क पहाड़ों में भी खड़ा हो सकता है। 
* हम रेलवे में भी बहुत बड़ा काम करना चाहते हैं। 
* हर मौसम में चलने वाली सड़क से यहां रोजगार बढ़ेगा। 
* चारधाम हाईवे के लिए 12 हजार करोड़ दिए।  
* उत्तराखंड के जवानों को काम के लिए राज्य के बाहर क्यों जाना पड़ता है। 
* रेलवे का नेटवर्क पहाड़ों में भी खड़ा हो सकता है। 
* हम रेलवे में भी बहुत बड़ा काम करना चाहते हैं। 
* चारधाम हाईवे के लिए 12 हजार करोड़ दिए।  
* कांग्रेस में फौजियों का मजाक उड़ाया, ओआरओपी पर सिर्फ 5500 करोड़ दिए।
* कपाट बंद होने के बाद विज्ञापन पैसों की बर्बादी। 
* ब्रदीनाथ, केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद विज्ञापन। 
* पर्यटन बढ़ाने में हरीश रावत सरकार नाकाम।
* 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आयेंगे और 12 मार्च को कांग्रेस हो जायेगी भूतपूर्व...
* उत्तराखंड में भी परदे के पीछे सपा और कांग्रेस का खेल।
*  जुल्म ढाने वाली सपा की गोद में कांग्रेस। 
* कांग्रेस को हटाकर उत्तराखंड का विकास। 
* चुनाव में उत्तराखंड का भाग्य बदलना है। 
* उत्तराखंड क्यों पीछे रह गया।  
* वाजपेयी ने देश को तीन राज्य उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मनाक! प्रयोग के लिए बिल्ली के बच्चे को मारने की शिक्षा, किताब पर बवाल