Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बेलगाम' सलमान खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति से गुहार

चुनाव आयोग ने कहा- निर्णायक हस्तक्षेप करें पाटिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012
लखनऊ , शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (22:08 IST)
FILE
अल्पसंख्यक आरक्षण संबंधी टिप्पणी पर निंदा किए जाने के बाद भी कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस विषय पर बयान देने पर सख्त आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार रात ‘अवज्ञाकारी और आक्रामक’ कानून मंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखा और तत्काल उनके निर्णायक हस्तक्षेप की मांग की।

चुनाव आयोग ने कहा है कि संवैधानिक इकाई की एक केंद्रीय मंत्री द्वारा अवज्ञा अप्रत्याशित है तथा उनके अनुचित और गैरकानूनी कृत्य से संवैधानिक प्राधिकारों के कामकाज के बीच नाजुक संतुलन पर दबाव बन गया है।

खुर्शीद ने आज दिन में बयान दिया था कि यदि वे (चुनाव आयोग) मुझे फांसी पर भी दे देते हैं फिर भी वह अल्पसंख्यकों के लिए नौ फीसदी के उप आरक्षण के रुख पर बढ़ते रहेंगे। उसके बाद रात में पूर्ण चुनाव आयोग की आपात बैठक हुई और आयोग ने कड़े शब्दों में दो पृष्ठ का एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा।

चुनाव आयोग ने इससे पहले खुर्शीद की ऐसे ही बयान के लिए निंदा की थी और उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था। खुर्शीद ने आठ जनवरी को अल्पसंख्यक उप आरक्षण का बयान दिया था।

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि आयोग इस बात से स्तब्ध है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में अफसोस होने के बजाय मंत्री ने अवज्ञाकारी और आक्रामक रूख अपनाया। यह अप्रत्याशित है। आदर्श आचार संहिता पर सभी राजनीतिक दलों की सहमति है और उच्चतम न्यायालय की भी मुहर लगी हुई है।

सलमान खुर्शीद पर रोक लगे : अल्पसंख्यकों के लिए उप कोटा पर बयान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से ताकीद किए जाने के बाद भी उसके आदेश का उल्लंघन करने पर भाजपा ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर हमले तेज कर दिए और इस संवैधानिक संस्था से उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनके प्रचार अभियान पर रोक लगाने की मांग की।

बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव के निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मत्रियों को प्रचार से दूर रखने के आयोग के पिछले आदेश का हवाला देते हुए भजापा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बिलकुल ही उपयुक्त मामला है, जहां चुनाव आयोग खुर्शीद पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान उत्तरप्रदेश में प्रवेश पर रोक लगा सकता है। भाजपा नेता इससे पहले भी खुर्शीद के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi