Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खुर्शीद को जेल भेजा जाए : उमा

हमें फॉलो करें सलमान खुर्शीद को जेल भेजा जाए : उमा
जौनपुर , रविवार, 12 फ़रवरी 2012 (20:36 IST)
WD
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेज तर्रार नेता उमा भारती ने कहा कि निर्वाचन आयोग की फटकार के बावजूद केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाए तथा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से रोका जाए।

सुश्री भारती ने यहां चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि खुर्शीद को जेल नहीं भेजा गया तो निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पहले देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें फिर मजहब के आधार पर आरक्षण की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण गलत है, इसलिए भाजपा इसका विरोध कर रही है।

कांग्रेस को घोटालों की जननी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में तो चौतरफा घोटाले ही घोटाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा व बसपा सरकारों से जनता आजिज आ गई है। सपा के समय जहां खाद्यान्न समेत कई घोटाले हुए वहीं बसपा सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समेत कई घोटाले हुए।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता इस चुनाव में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के नाम पर सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार देगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और सरकार के गठन के 90 दिन बाद लोगों को लगने लगेगा कि यहां भाजपा की सरकार है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi