अतीत में जीते हैं राहुल-सुषमा
वाराणसी , रविवार, 12 फ़रवरी 2012 (23:59 IST)
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी अतीत में जीते हैं और गांवों एवं शहरों के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा हालिया चुनाव सभाओं में भाजपा के इंडिया शाइनिंग नारे की खिल्ली उड़ाए जाने और भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं पर गांवों की अनदेखी करने का आरोप लगाए जाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा राहुल अभी अतीत में जी रहे हैं। उन्हें तो गांवों और शहरों के बारे में कुछ भी नहीं पता, जबकि भाजपा के नेतागण गांव में ही पैदा हुए हैं। कट्टर हिंदूवादी छवि के नेताओं नरेन्द्र मोदी और वरूण गांधी को चुनाव प्रचार से दूर रखने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सवाल को टाल गईं और इतना भर कहा कि वरूण अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। (भाषा)