Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरप्रदेश विस चुनाव की अधिसूचना कल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012
लखनऊ , शुक्रवार, 20 जनवरी 2012 (12:22 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना शनिवार को जारी होगी। इस चरण में राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों तथा एक राज्य मंत्री, 29 मौजूदा विधायकों, 14 पूर्व मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी तथा कई बाहुबलियों के सियासी भाग्य का फैसला होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस दौर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर आगामी 15 फरवरी को मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 11589 मतदान केन्द्र तथा 17869 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे जिनमें 19655 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक इस चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ 75 लाख 90 हजार 935 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 96 लाख 45 हजार 710 पुरुष, 79 लाख 44 हजार 454 महिलाएं तथा 771 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।

तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे जिनकी जांच 30 जनवरी को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख एक फरवरी होगी। मतदान 15 फरवरी को होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi