उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 23 फरवरी को पांचवें चरण में 49 सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी हो गई और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
इसी चरण में भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती तथा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सपा के शिवपालसिंह यादव का राजनीतिक भविष्य तय होगा। उमा महोबा जिले के चरखारी सीट से चुनाव लड़ रही हैं जबकि यादव अपनी पारंपरिक सीट इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण में बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटो पर मतदान होगा। इसमें परिसीमन के कारण 11 नई सीटे बनी हैं और इतनी ही पुरानी सीटे समाप्त हुई हैं।
राज्यपाल बीएलजोशी के आदेश पर आज अधिसूचना जारी की गई इस चरण में कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूटधाम मंडलों में मतदान होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा के अनुसार उम्मीदवार चार फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। छह फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इस चरण में डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 16 हजार 781 मतदान स्थलों पर वोट डाल सकेंगे। इस चरण में 18 हजार 459 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लगाई जाएगी। इससे पहले यह छठा चरण था लेकिन चार फरवरी का पहले चरण का मतदान वारावफात त्योहार के कारण तीन मार्च को किए जाने के कारण यह पांचवां चरण हो गया।
सिन्हा ने बताया कि छठें चरण में 68 सीटो के लिए दो फरवरी को और सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान के लिए छह फरवरी को अधिसूचना जारी होगी1 अंतिम चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना छह मार्च को होगी। (वार्ता)