वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने शनिवार को कहा कि वे स्वयं को पार्टी में कल्याणसिंह के विकल्प के रूप में नहीं, बल्कि उनकी उत्ताधिकारी के रूप में देखती हैं।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महोबा जिले की चरखारी सीट से चुनाव लड़ रही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं कल्याणसिंह का विकल्प नहीं हूं, मगर उनकी उत्तराधिकारी जरूर हूं।
उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा उन्हें उत्तरप्रदेश से चुनाव मैदान में उतारकर कभी भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह के स्थान पर स्थापित करना चाहती है। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि बेटी अपने आपको पिता से बढ़कर सिद्ध करेगी। (भाषा)