Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस बदलेगी बुंदेलखंड का भाग्य-राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
ललितपुर , मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (19:05 IST)
FILE
बुंदेलखंड की नियति बदलने के लिए उत्तरप्रदेश में कांग्रेस शासन को अनिवार्य बताते हुए पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को राज्य की मायावती सरकार पर बुंदेलखंड पैकेज में धन की लूट कर अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया

* यूपी सरकार ने चुराया जनता का धन

* किसानों को दी गईं बीमार बकरियां

* मुलायम पर भी भड़के कांग्रेसी युवराज

राहुल ने बुंदेलखंड के चुनावी दौरे पर जिले में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में कहा कि बुंदेलखंड के लोग भूख, गरीबी और पिछड़ेपन से परेशान हैं। उनकी इस हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए 8000 करोड़ रुपए का पैकेज दिलवाया गया था, लेकिन वह धन उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों ‘चोरी’ हो गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही इस अति पिछड़े इलाके की हालत सुधार सकती है, लिहाजा क्षेत्र के मतदाताओं को उसे सत्ता में लाना होगा।

पार्टी महासचिव ने प्रदेश सरकार पर बुंदेलखंड पैकेज की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पैकेज के तहत क्षेत्र के गरीब लोगों को कुएं खोदने और बकरी पालने के लिए धन का प्रावधान किया गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने किसानों से कहा कि वे कुएं खोदे जिसके लिए उन्हें धन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गरीब किसानों ने अपने धन से कुएं, खुदवाए लेकिन उन्हें कोई वित्तीय प्रतिपूर्ति नहीं की गयी। राहुल ने आरोप लगाया कि पैकेज के तहत बुंदेलखंड के किसानों को ऐसी बकरियां दी गईं, जिनके आने से उनके घरों में पहले से मौजूद बकरियां भी बीमार होकर मर गईं।

उन्होंने कहा कि हमने किसानों को ट्रैक्टर देने के लिए धन भेजा, लेकिन यहां की सरकार के मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने वे ट्रैक्टर हथिया लिए। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया गया धन भी इसी तरह चोरी हो गया। राहुल ने सपा पर भी हमला किया और कहा कि सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने, लेकिन तीनों ही बार ‘साइकिल’ (सपा का चुनाव निशान) से वाबस्ता लोगों की तमाम उम्मीदें ‘पंक्चर’ हो गईं।

उन्होंने कहा कि मुलायमसिंह के शासन में पुलिस की भर्ती किस ढंग से हुई यह तो आपको पता ही है। यहां के लोग जब थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने जाते थे तो क्या होता था, यह भी आप जानते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi