जुबान पर लगाम रखें राहुल-भाजपा
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012 (20:06 IST)
भाजपा ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के विरुद्ध कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा प्रयुक्त भाषा पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें वाणी पर संयम बरतने की सलाह दी।पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर आडवाणी पर प्रहार किया है। उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह निंदनीय है। आडवाणी सम्मानित नेता हैं। हम राहुल की भाषा की कड़ी निंदा करते हैं।खबरों के अनुसार राहुल ने उत्तरप्रदेश में सोमवार को एक चुनावी सभा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आडवाणी की रथयात्रा का उल्लेख करते हुए कहा था कि भाजपा के इस नेता को अपनी पार्टी के शासन वाले उत्तराखंड और कर्नाटक में भ्रष्टाचार नजर नहीं आता है।प्रसाद ने राहुल द्वारा आडवाणी पर बार बार के हमलों पर नाराजगी जताते हुए हैरानी जताई कि कांग्रेस नेता के ऐसे कौन से सलाहकार हैं, जो उन्हें चुनाव प्रचार में इस तरह की वाणी इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि राहुल को किसी भी नेता की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन ऐसा करते हुए उन्हें संयत भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। (भाषा)