Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांचवें चरण के चुनाव का प्रचार थमा

हमें फॉलो करें पांचवें चरण के चुनाव का प्रचार थमा
लखनऊ , मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012 (20:32 IST)
उत्तरप्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के पांचवें दौर के लिए प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया।

राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने बताया कि पांचवें चरण में प्रदेश के फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा जिलों की कुल 49 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का काम समाप्त हो गया।

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 87 महिलाओं तथा एक किन्नर समेत 829 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण के मतदान के लिए 11745 मतदान केन्द्र तथा 17267 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिन पर 18459 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) इस्तेमाल की जाएंगी।

अनीता ने बताया कि इस चरण के चुनाव में 1 करोड़ 56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पांचवें चरण के मतदान के साथ रायबरेली के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान भी कराया जाएगा। इस केन्द्र पर चौथे चरण में मतदान हुआ था लेकिन ईवीएम की खराबी की वजह से यहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है।

पांचवें चरण के चुनाव में अर्से से उपेक्षा की त्रासदी झेल रहे बुंदेलखण्ड के कई जिलों जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा में मतदान होगा। इसके अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ मैनपुरी, इटावा, और फिरोजाबाद में भी इसी चरण में वोट पड़ेंगे।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एटा में भी पांचवें चरण में ही चुनाव होंगे। इस दौर के चुनाव में प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव, भाजपा की मुखर नेता उमा भारती तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह समेत कई सियासी हस्तियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi