उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलिया जिले में वाहन तलाशी अभियान के दौरान कांग्रेस तथा भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ उनके वाहनों में हथियार बरामद होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुबहर क्षेत्र के बसरिकापुर में बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान बैरिया सीट से बसपा के विधायक और मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष यादव के वाहन से एक रिवाल्वर बरामद की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह बैरिया से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भरत सिंह के वाहन की तलाशी के दौरान दो राइफल और एक रिवाल्वर बरामद की गई।
सूत्रों के मुताबिक इन मामलों में यादव तथा सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। (भाषा)