समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक ओर प्रदेश की जनता को खजाना खोल देने का वादा कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सत्तारुढ़ बसपा और केंद्र में संप्रग सरकार का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी पर हमले बोलते हुए आरक्षण के मुद्दे पर मुसलमानों को रिझाने में लगी है।
पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज गोण्डा एवं बलरामपुर जिलों के विभिन्न भागों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘तुम मेरी सरकार बनाओ, मैं तुम्हारे लिए खजाना खोल दूंगा। किसानों के 50 हजार तक के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे, युवकों को रोजगार दिया जाएगा और रोजगार न मिलने की स्थिति में हजार रुपए माहवार का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।’
उन्होंने प्रदेश में सत्तारुढ़ बसपा सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा कि मायावती के शासनकाल में पूरा तंत्र भ्रष्ट हो गया है और एक सर्वेक्षण के अनुसार वे दुनिया की आठवीं सबसे अमीर महिला बन गई है।
यादव ने जहां एक ओर मायावती पर दुनिया भर में उत्तरप्रदेश के सम्मान को गिराने का आरोप लगाया, वहीं उनके महासचिव आजम खां ने मुसलमानों के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया और बटला हाउस मुठभेड़ कांड पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम तथा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के परस्पर विरोधी बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्पष्टीकरण की मांग की।
उन्होंने मांग की कि जब तक बटला हाउस मामले में सोनिया गांधी गलत बयानी करने वाले को पार्टी से निकाल नहीं देती, तब तक प्रदेश की जनता कांग्रेसी नेताओं को उनके क्षेत्र में आने न दे। आजम ने इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कांग्रेस के आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या में शिलान्यास राहुल के वालिद (राजीव गांधी) ने करवाया और कांग्रेस ने ही इबातगाह को गिरवाया।
खां ने पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत के आरक्षण कोटे में अल्पसंख्यकों के लिए 4.5 प्रतिशत का कोटा अलग करने के बारे में केंद्र सरकार के निर्णय को धोखा बताते हुए कहा कि इसमें मुसलमान ही नहीं सभी अल्पसंख्यक समुदाय शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो मुसलमानों को इतना आरक्षण दिया जायेगा, जिसके बारे में आज लोग सोच भी नहीं सकते। (भाषा)