बसपा विरोधियों से सावधान रहें-मायावती
देहरादून , सोमवार, 23 जनवरी 2012 (16:27 IST)
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री तथा बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को यहां कहा कि पूंजीपतियों के धन के माध्यम से चलने वाली ये पार्टियां आम जनता का कभी भी कल्याण नहीं कर सकती हैं। मायावती आज उत्तराखंड के रूड़की तथा देहरादून में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा तथा महंगाई के लिए बसपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं, क्योंकि सभी पार्टियों ने या तो राज्यों में या केन्द्र में शासन किया तथा शासन में भागीदारी की है।* माया ने अपने कार्यकर्ताओं को किया सावधान* कहा, पूंजीपतियों के दम पर नहीं चलती बसपा * दूसरी पार्टिंयां सर्वसमाज के हितों के लिए नहीं बनाती नीतियांउन्होंने कहा कि पूंजीपतियों की मदद से ही बसपा विरोधी पार्टियां सत्ता में आती हैं। केवल बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं की मदद से ही चलती है। पूंजीपतियों की मदद से चलने वाली ये पार्टियां सत्ता में आते ही सर्वसमाज के हितों के लिए नीतियां नहीं बनाती हैं बल्कि पूंजीपतियों के हितों के लिए ही कार्य करती हैं।मायावती ने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को उनकी सभी समस्याओं से उसी समय छुटकारा मिलेगा, जब कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य बसपा विरोधी पार्टियां सत्ता में नहीं आने पाएं। (भाषा)