भाई को दिया है सभी सीटें जिताने का वचन : प्रियंका
सुलतानपुर। अमेठी पहुंचते ही प्रियंका गांधी ने कांग्रेसियों में जोश भर दिया।
उन्होंने कहा कि भाई राहुल गांधी से अमेठी-रायबरेली की सभी दस सीटों को जीतने का वायदा किया है । अब इस वचन को निभाने की उनके साथ ही कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है । उन्होंने जोर दिया कि गिले-शिकवे भूलें और पूरी ताकत के साथ लगकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताएं । उन्होंने यह भी कहा कि जनता की जरूरतों और समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है । राहुल गांधी इस अभियान में जुटे हैं । उनकी सफलता कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर ही निर्भर है। प्रियंका ने अपने प्रचार अभियान के प्रारंभिक चरण में सोमवार को कार्यकर्ताओं से भेंट की । उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत यह कहते हुए की कि मैं जानती हूं आप सभी मुझसे नाराज हैं क्योंकि 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद मैं पहली बार यहां आ रही हूं । उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि आपके पास चालीस मिनट का समय है । आप अपनी बात और शिकायत कह सकते हैं । फिर तो शिकायतों की झ़ड़ी लग गई । प्रियंका ने सबकी समस्याएं सुनीं । अंत में बोलीं, "आपका समय खत्म हो गया।मेरी बात सुनें, राज्य में विधानसभा का चुनाव उनकी और उनके भाई की इज्ज्त का सवाल है । अमेठी और रायबरेली की सभी सीटें कांग्रेस प्रत्याशी को ही जीतनी चाहिए । मैंने अपने भाई को वचन दिया है कि सभी सीटें जीत कर दूंगी । अब इस वचन को निभाने की उतनी ही जिम्मेदारी आप सभी पर भी है ।" तिलोई विधानसभा के इसी ब्लाक से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कांग्रेसियों को चुनाव में सफलता के मंत्र दिए। गुलाबी रंग वाली काली चौखाने की सा़ड़ी सलीके से पहने प्रियंका ने पार्टी संगठन और सेक्टर कमेटियों के साथ मिल-जुल कर काम करने की जिम्मेदारी किशोरी लाल शर्मा को दी । प्रियंका के पास पिछले चुनावों में हारे हुए बूथों की सूची के साथ-साथ इन क्षेत्रों में रहने वाले कांग्रेस नेताओं की सूची भी थी । प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कांग्रेस की नीतियों के साथ जनता के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जो़ड़ने के लिए जी-जान से जुट जाने को कहा । कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने चेताया कि अब पार्टी में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें । यहां के अलावा बहादुरपुर ब्लाक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में भी कमोवेश यही बातें उन्होंने कांग्रेसियों से की । सिंहपुर और जगदीशपुर ब्लाक की बैठक में प्रियंका बोंली कि यूपी में अब कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए । यह बदलाव आप सभी की मेहनत से आएगा । उन्होंने घोषणा की कि जगदीशपुर विधानसभा सीट से अब रामसेवक की जगह उनके नाती राधेश्याम चुनाव ल़ड़ेंगे । प्रियंका ने नईम को गौरीगंज सीट से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया । जगदीशपुर के अलावा बल्दीराय, मुसाफिरखाा और अमेठी क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंट की । गौरीगंज व अमेठी में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की।1999
के लोकसभा चुनावों के समय से वह अमेठी-रायबरेली के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं। इन क्षेत्रों में पार्टी की जबरदस्त कामयाबी में उनका ब़ड़ा योगदान माना जाता है । पहले वे मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के ही चुनाव क्षेत्रों में जाया करती थीं । लेकिन 2007 के विधानसभा चुनाव से उन्होंने इन क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की भी जिम्मेदारी ले ली है । इलाके में उनकी पक़ड़ इस बात से पता चलती है कि लेकिन 2002 में जहां इन क्षेत्रों की दस में केवल दो सीटों पर ही पार्टी जीतती थी । वहीं लेकिन 2007 में चुनाव प्रचार में प्रियंका के जु़ड़ने के बाद कांग्रेस सात सीटों पर विजयी हुई।