यूपी में अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का-राहुल
संतकबीरनगर/सिद्धार्थनगर , शनिवार, 4 फ़रवरी 2012 (19:58 IST)
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और सपा के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि चुनाव के बाद सूबे में कांग्रेस का ही मुख्यमंत्री होगा और उनकी पार्टी किसी भी अन्य दल से समझौता नहीं करेगी।राहुल ने संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का ही मुख्यमंत्री बनने वाला है। हम किसी से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आपने मेरी दादी (इंदिरा गांधी) पर विश्वास किया, पिताजी (राजीव गांधी) पर भरोसा किया और अब मुझे पर विश्वास कीजिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि बसपा सरकार तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है। उसे जनता ने नकार दिया है और चुनाव के बाद कांग्रेस ही जीतकर आने वाली है तथा प्रदेश में पार्टी की ही सरकार बनेगी।राहुल ने कहा कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाना अत्यावश्यक है, क्योंकि वह किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक ही नजर से देखती है और उनके लिए काम करती है।उन्होंने विरोधी दलों द्वारा झूठे वादे करने के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पार्टियां हर वह वादा करती जा रही हैं, जो जनता सुनना चाहती है, लेकिन उनके वादों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर होती तो प्रदेश का बुरा हाल नहीं होता।राहुल ने राज्य की मायावती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए धन भेजती है, लेकिन वह आम जनता तक नहीं पहुंचता। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र से पैसा भेजते हैं, लेकिन उसे लखनऊ में बैठा मायावती का जादू का हाथी खा जाता है। वह आप तक नहीं पहुंचता।राहुल ने पिछले 22 वर्षों के दौरान राज्य की सत्ता पर काबिज रहीं गैर कांग्रेसी सरकार पर प्रदेश को विकास की दौड़ में पीछे धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश को जातिवाद के जहर में डुबो दिया और उनकी सरकारों ने सिर्फ 10 प्रतिशत जनता के लिए काम किया, जबकि 90 प्रतिशत को उनके हाल पर छोड़ दिया।संतुलित विकास के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और केरल समेत विभिन्न कांग्रेस शासित राज्यों में विकास की झलक दिखती है और उत्तरप्रदेश को कांग्रेस ही तरक्की के मार्ग पर ले जा सकती है। (भाषा)