Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में अवसरवादी राजनीति-प्रियंका

हमें फॉलो करें यूपी में अवसरवादी राजनीति-प्रियंका
अमेठी , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012 (18:18 IST)
FILE
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव उनके परिवार की इज्जत की बात नहीं बल्कि समूचे राज्य की जनता के सम्मान का प्रश्न हैं और गैर कांग्रेसी दलों की वजह से बिगड़कर मौकापरस्त हो चुकी राज्य की सियासत में बदलाव के लिए सूबे में कांग्रेस की सरकार का गठन जरूरी है।

* राज्य में बदलाव का माहौल
* हमारी नहीं आपकी इज्जत का है सवाल
* कब तक हक के लिए भीख मांगेंगे

प्रियंका ने अपने भाई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन बलभद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आगाह किया कि आज यहां की राजनीति बिगड़ गई है, मौकापरस्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में जनता को उसके अधिकार नहीं मिलते। पिछले 22 साल के दौरान संकीर्ण राजनीति ने उत्तरप्रदेश का बुरा हाल कर दिया है। यहां की राजनीति विभाजनकारी विचाराधाराओं पर चलती है। आपके नौजवान रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां की राजनीति आपको भूल गई।

प्रियंका ने कहा कि पांच साल बाद एक ऐसा मौका आया है, जब बदलाव का माहौल है। ऐसा समय है जब आप सबको अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। यह मेरे परिवार की इज्जत की बात नहीं बल्कि आपकी इज्जत की बात है। यह आपके भविष्य की बात है, इसलिए आप खुद सोचिए और कांग्रेस को वोट दीजिए।

प्रियंका ने कहा कि आप खुद सोचिए। नेता आपका सेवक होता है, उसे आपके बीच होना चाहिए, मंच पर नहीं। आप जिस तरह अपने अधिकारों के लिए भीख मांगते हैं, उसे देखकर दुख होता है और सोचना पड़ता है कि आप आखिर कब जागेंगे।

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली। उनमें से एक ने मुझसे कहा कि यहां के विधायक ने किसी को प्रताड़ित नहीं किया। किसी की जमीन नहीं छीनी। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अभी तक किसी का कत्ल नहीं किया। यह स्थिति हो गई है प्रदेश की।
उन्होंने कहा कि राज्य में 22 साल के बाद बदलाव का वक्त आ गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जब राहुल यहां आ रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि वे क्यों इतनी मेहनत कर रहे हैं, आप जानते हैं कि उससे क्या नतीजा होगा? उन्होंने मुझसे कहा था कि उनका चुनाव के नतीजे से मतलब नहीं है बल्कि इस बात से है कि उत्तरप्रदेश को बदलना है, जो काफी पिछड़ गया है।

प्रियंका ने जनता का आह्वान किया कि आप कांग्रेस को मजबूत करेंगे तो खुद देखिएगा कि उत्तरप्रदेश कितनी अच्छी तरह विकसित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग तरह-तरह के प्रचार करने आते हैं। मैं भी आ जाती हूं, लेकिन प्रचार, पार्टी और प्रत्याशी की असलियत समझने का विवेक जनता में होता है। आपकी शक्ति के बिना बदलाव नहीं हो सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi