उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की चुनावी वैतरणी पार लगाने की कवायद में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रदेश में अपनी पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ते के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
राहुल ने जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में सपा समेत सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने सपा की पूर्ववर्ती सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की अगुआई वाली उस सरकार ने प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित करने के बजाए बेरोजगारी भत्ते के नाम पर जनता के धन का जमकर दुरुपयोग किया।
राहुल ने कहा कि मुलायम खुद को धरती पुत्र कहते हैं, लेकिन क्या कभी उन्होंने किसी गरीब के घर जाकर उसका हाल-चाल लेने की जहमत उठाई या क्या उन्होंने गरीबों के घर में खाना खाकर उसकी मुफलिसी को समझने की जरूरत महसूस की?
कांग्रेस महासचिव ने राज्य की मायावती सरकार पर विभिन्न विकास योजनाओं के लिए केन्द्र द्वारा भेजे गए धन की लूट का एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के लिएभेजा जाने वाला धन मायावती का जादू का हाथी खा जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उपेक्षा के कारण ही बुंदेलखण्ड के नौजवान रोजगार के लिए दूसरे प्रान्तों में पलायन करने को मजबूर हैं और कांग्रेस की सरकार बने बिना प्रदेश की तस्वीर नहीं बदल सकती।
इसके पूर्व, उरई में योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन को देश में वापस लाने की मांग करते हुए राहुल को काले झंडे दिखाए। उनमें से जितेन्द्र कुमार नामक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। (भाषा)