Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा नेता के वाहत से 35 लाख जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी विधानसभा चुनाव
इलाहाबाद , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012 (17:48 IST)
FILE
आयकर विभाग के अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामाचरण गुप्ता के एक वाहन से मंगलवार को यहां 35 लाख रुपए नकद जब्त किए, लेकिन इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के जॉर्जटाउन पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात यह राशि एक डेयरी के खजांची के पास से बरामद की गई। यह डेयरी सपा नेता की है। खजांची ने दावा किया कि वह दिन भर की आमदनी को सौंपने के लिए गुप्ता के घर जा रहा था।

सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रकाश डीके नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों को भी इस छापेमारी के बारे में सूचना दी गई।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकद राशि को अपने कब्जे में ले लिया। यह राशि गुप्ता के आय के ज्ञात स्रोतों से आई थी या नहीं, इसका पता करने के लिए डेयरी के रिकॉर्ड मंगाए गए हैं।

गौरतलब है कि गुप्ता ‘श्याम ग्रुप’ के संस्थापक और एक जाने-माने कारोबारी हैं। श्याम ग्रुप तम्बाकू, डेयरी और साबुन जैसी चीजों के कारोबार से जुड़ा हुआ है। गुप्ता बांदा से सांसद रह चुके हैं और फिलहाल चित्रकूट जिले के माणिकपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi