हम बदल देंगे यूपी की तस्वीर-राहुल गांधी
हापुड़ , सोमवार, 27 फ़रवरी 2012 (00:25 IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि गरीब जनता का हक सपा और बसपा ने अपने-अपने कार्यकाल में मारा है, जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर देगी।राहुल गांधी आज नगर के ताराचंद इंटर कॉलेज के मैदान में हापुड़ विधानसभा से कांग्रेस रालोद संयुक्त प्रत्याशी गजराजसिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने उत्तरप्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, लेकिन उनका लाभ जनता को नहीं मिलता है।उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में उत्तरप्रदेश में भाजपा सपा व बसपा की सरकारें रही हैं, जिन्होंने देश की जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने जनता से पांच वर्ष का समय देने का आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे।उन्होंने युवाओं से प्रदेश में बदलाव लाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस जीतेगी तो प्रदेश में हरियाणा, दिल्ली की भांति फैक्ट्रियां लगेंगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में भटकना नही पड़ेगा। (भाषा)