Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थोड़ी तैयारी वेलेंटाइन डे की

Advertiesment
हमें फॉलो करें थोड़ी तैयारी वेलेंटाइन डे की
WDWD
यूँ तो प्यार में हर दिन कुछ खास होता है, लेकिन वेलेंटाइन डे की बात ही कुछ और है। नया साल आते ही युवाओं को इंतजार होता है इस प्रणय दिवस का। और हर युवा चाहता है कि इस दिन वह कुछ अलग, कुछ खास दिखे ताकि हर एक की नजरें उनकी तरफ हों। वैसे भी जब बात प्रिय से मिलने की आती है तो आईने के साथ आपका रिश्ता गहरा हो जाता है और जब दिन वेलेंटाइन जैसा खास हो तो किसी प्रश्न की कोई गुंजाइश ही नहीं होती।

अब देखिए वेलेंटाइन डे को आने में कोई ज्यादा समय तो रह नहीं गया है। इसके लिए अभी से तैयारी करेंगे तब कहीं जाकर पूरी तरह से व्यवस्थित हो पाएँगे, वरना ऐन वक्त पर पछताने के सिवा कुछ नहीं रह जाएगा। आइए वेलेंटाइन डे की तैयारी के लिए पेश हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी याददाश्त तरोताजा करके याद दिलाएँगे कि आपको करना क्या है-

* सबसे पहले तो यह निर्धारित करें कि आप अपना वेलेंटाइन मनाएँगे कैसे? आप उनके साथ अकेले किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं या अपने सारे फ्रेंड्स के साथ मिलकर वेलेंटाइन डे का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

* यह निर्धारित करने के बाद उस जगह के साथ ही वहाँ जाने के समय और बुकिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल कर लें। यदि बुकिंग आदि की व्यवस्था है तो पहले से रिजर्व करवाना उचित होगा।

* अब जरा इस बात पर गौर करें कि आप स्वयं कैसे तैयार होंगे? जानते हैं ना कि आपको कुछ खास दिखना है। सबसे पहले अपनी हेयर स्टाइल पर गौर फरमाएँ क्योंकि कई बार बालों के कारण सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है। देखें क्या आपका हेयर स्टाइल फैशन के अनुरूप है, कहीं ऐसा तो नहीं कि अपने पुराने हेयर स्टाइल के कारण आप पुराने जमाने की याद ताजा कर रहे हैं। या फिर इतना ज्यादा नया तो नहीं कि आपको विचित्र बना दे।

हेयर स्टाइल के बारे में पूरी तरह निश्चिंत हो लें। यदि हेयर कट करवाना है तो कम से कम १५-२० दिन पहले ही करवा लें ताकि देखने वाला और आप स्वयं अपने को सामान्य महसूस कर सके। यदि आई-ब्रो को आकार देना है या फेशियल करवाना है तो भी १५ दिन पहले से करवा लें।

* अब बात आती है कपड़ों की। क्या पहनें? यह सबसे बड़ा प्रश्न है। कुछ ऐसा भी नहीं पहन सकते, जिससे लोगों की नजरें सिर्फ आपको ही घूरती रहें। याद रखें ऐसे कपड़े चुनें, जिनमें न केवल आप अच्छे दिखें, बल्कि अच्छा महसूस भी करें। ऐन वक्त पर किसी परेशानी से बचने के लिए अभी से डिजाइन और रंगों का चयन कर ड्रेस तैयार कर लें। हो सके तो एक-दो बार ट्राय करके भी देख लें।

* मेकअप के बारे में सिर्फ इतना ही कि बहुत है कि गहरा मेकअप न करें। आपका गहरा मेकअप सारा रोमांस काफूर कर देगा। वैसे भी जब धीमे संगीत में, मद्धिम रोशनी में आप अपने प्रिय से मिलेंगी तो आपका मेकअप रोमांटिक होना चाहिए।

* अब जरा बात की जाए गिफ्ट के बारे में। अपने प्रिय की पसंद और जरूरत का ध्यान रखकर ही कोई गिफ्ट दें। जहाँ तक हो सके गिफ्ट की पैकिंग में कुछ नयापन लाएँ। पैकिंग ऐसी हो कि उनका दिल बाग-बाग हो जाए।

* वेलेंटाइन डे अवसर है अपने प्रिय के समक्ष प्यार के इजहार का लेकिन मर्यादा हर रिश्ते में आवश्यक है। भावना के आवेग में ऐसा कोई काम न करें कि बाद में आपको और उन्हें पछताना पड़े।

लीजिए हमने आपको याद दिला दिया है कि वेलेंटाइन डे पर आपको क्या करना है। ये तो सिर्फ कुछ बातें हैं, ऐसा तो है नहीं कि आप सिर्फ इन्हें ही अपनाएँगे, आपकी भी तो कुछ नई सोच है, जिससे आप कुछ नया करेंगे। ठीक है ना... तो फिर मनाइए अपना वेलेंटाइन डे, ओके देन बेस्ट ऑफ लक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi