Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Happy Teddy Day 2023 : टेडी डे Valentines के साथ रोमांटिक होने का मौका देता है

हमें फॉलो करें Happy Teddy Day 2023 : टेडी डे Valentines के साथ रोमांटिक होने का मौका देता है
लड़कियों को टेडी बेहद पसंद होते हैं, ऐसे में अगर उनका पार्टनर उन्‍हें उपहार में टेडी बियर दे तो वे बेहद जल्‍द खुश हो जाती हैं। और वेलेंटाइन डे और प्रेम का मतलब ही होता है अपने साथी को खुश करना। आज Teddy Day यानी वेलेंटाइन वीक (Valentine week) का चौथा दिन है। तो अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो उसे टेडी डे के दिन एक प्‍यारा से टेडी दे और रोमांटिक अंदाज में विश करे।
 
दरअसल, इस दिन एक दूसरे को टेडीबियर देकर प्रेमी युगल एक दूसरे से प्‍यार का इजहार भी करते हैं। खास टेडी डे के लिए बाज़ारों में अलग-अलग डिज़ाइन और साइज़ के टेडी मौजूद होते हैं। वेलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर इनकी भारी डिमांड रहती है।
 
कई रंगों में टेडी मौजूद है। लड़कियों को गुलाबी यानी पिंक कलर के टेडी बेहद पसंद आते हैं, इसमें हार्ट शैप्‍ड का भी इस्‍तेमाल हो डिजाइन में और भी बेहतर। दरअसल, वेलेंटाइन डे के मौके पर यह एक ऐसा उपहार है जो आपके पार्टनर को कोजी फील करवाता है। तो इस बार अपने पार्टनर को दे एक बेहतरीन खूबसूरत सा टेडी और करे अपने प्रेम का कोजी इजहार।
webdunia
इसके अलावा टेडी डे की बधाई कपल्स एक-दूसरे को मैसेज के जरिए भी देते हैं। वैलेंटाइन वीक के दौरान एक दिन पहले से ही एक-दूसरे विश करना शुरू कर देते हैं। रात से ही कपल्स एक-दूसरे को टेडी डे की एडवांस बधाई (Teddy Day Messages) देना शुरू कर देते हैं।
 
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे (teddy day) सेलिब्रेट किया जाता है। अब जाहिर-सी बात है कि टेडी बियर और लव का आपस में गहरा कनेक्शन है, तभी तो वेलेंटाइन सप्ताह का एक दिन प्यारे, कोमल टेडी के नाम किया गया है। लेकिन आखि‍र क्या है कनेक्शन टेडी और प्यार का? चलिए जानते हैं ...
 
आपकी गर्लफ्रेंड को भी टेडबियर जरूर पसंद होगा। अगर ऐसा है, तो समझ लीजिए कि उनका दिल जीतने के लिए एक प्यारा, क्यूट और सॉफ्ट सा टेडीबियर ही काफी है।
 
टेडीबियर और प्यार के बीच एक और भी रिश्ता है, वो है कोमलता का। यकीनन आप भी अपने साथी के प्रति प्यार की कोमल भावनाओं को अभि‍व्यक्त करने के लिए टेडीबियर से कोमल उदाहरण नहीं दे पाएंगे। हुआ न यह रिश्ता बेहद गहरा और कोमल ! बस इसलिए ही टेडीबियर, प्यार और वेलेंटाइन वीक का अहम हिस्सा है। तो आप कैसा टेडी देने वाले हैं, अपनी वेलेंटाइन को ? क्या कहा, आपने अब तक तय नहीं किया है, तो लीजिए हम दे देते हैं कुछ टिप्स - 
webdunia
 
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी बियर के नाम, जानिए 5 रोमांटिक टिप्स 
 
1/टेडी डे को रोमांटिक तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप अपने वेलेंटाइन को कपट टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। यह तोहफा आपके बीच की सारी दूरियां मिटा देगा और आप मनाएंगे रोमांटि‍क वेलेंटाइन वीक।
 
2/वैसे प्यार के मामले में फायदे का सौदा यही है, कि आप अपने वेलेंटाइन की पसंद का टेडी ही गिफ्ट करें। बाजार में कई सारे क्यूट कार्टून केरेक्टर भी उपलब्ध है। उनकी पसंद जानकर आप यह भी गिफ्ट कर सकते हैं।
 
3/वैसे तो टेडीबियर सभी को पसंद आता है लेकिन अगर आपके साथी को टेडीबियर इतना पसंद नहीं है, तो आप टेडी के आकर के स्नेक्स, पेस्ट्री या चॉकलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
 
4/बाजार में आई लव यू बोलने वाले टेडी भी उपलब्ध हैं, जिन्हे काफी पसंद किया जाता है। बेशक आपके साथी को भी यह खूब भाएगा और हर बार बोलते समय आपकी याद भी दिलाएगा।
 
5/आजकल टेडीबियर के आकार में कई शो पीस और अन्य उपहार भी उपलब्ध होते हैं। आप अगर चाहें तो इस तरह के अन्य तोहफे भी ले सकते हैं। इनमें अलार्म क्लॉक, मग, दीवार घड़ी, कार्ड, कैंडल आदि भी शामिल है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Teddy Day : 10 फरवरी हैप्पी टेडी डे : टैडी डे को कैसे बनाएं खास, कहां से आया Teddy जानिए राज