Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेलेंटाइन वीक में क्‍यों, कैसे और कब मनाया जाता है Hug Day?

हमें फॉलो करें वेलेंटाइन वीक में क्‍यों, कैसे और कब मनाया जाता है Hug Day?
वेलेंटाइन वीक के दौरान ही हग डे आता है। जानना दिलचस्‍प है कि आखिर क्‍यों, कैसे और कब मनाया जाता है हग डे?
 
हग का मतलब है गले लगाना या बाहों में भरना। हग डे (Hug day) जो वैलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन होता है। यह 12 फ़रवरी के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है। प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को गले लगाते हैं और प्यार की झप्पी देते हैं। भारत में इसे जादू की झप्पी भी कहा जाता है।
 
किसी को गले लगाना आम बात है, लेकिन फ़रवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक में हग डे के दिन किसी को गले लगाना बहुत ही खास है। गले लगाने से विश्वास और प्‍यार बढ़ता है।
 
हग डे का समय
हग डे फ़रवरी माह में वैलेंटाइन वीक (valentine day) के 6वें दिन यानी 12 फ़रवरी को मनाया जाता है। वैसे तो फ़रवरी का पूरा महीना ही प्यार करने वालों के लिए ख़ास है।
 
क्‍यों मनाया जाता है
जब हम किसी को गले लगाते हैं, तो हमारे शरीर में कई हॉर्मोन निकलते हैं, जो हमारे Health  के लिए अच्छा होता है। ऐसा करने पर जिससे हम प्यार करते हैं उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जब हम हग डे पर अपने प्रेमी की हग करते हैं, तो उसके प्रति हमारे मन में अथाह प्यार उमड़ता है।
 
कैसे लगाएं अपनों को गले?
अपने प्रेमी या अपनी पत्नी को निजी स्‍थान पर हग कर रहे हैं, तो उसे कसकर पकड़ लें। बांहों में भर लें।

अपने प्रेमी को कुछ मिनटों तक हग करें। अगर आप अपने प्रेमी को सार्वजनिक जगह पर हग कर रहे हैं, तो कुछ ही सेकेंड तक हग करें।
 
अपने खास दोस्त को हग कर रहे हैं तो केवल छोटी सी प्यार की झप्पी वाली हग कर सकते हैं।
 
दोस्तों को हग करना चाहते हैं, तो आप को उनके साथ साइड हग करना चाहिए।
 
आप अपने दूर के दोस्त या परिवार के कुछ ख़ास लोगो को हग करना चाहते है तो एक फॉर्मल सा साइड हग कर सकते हैं। जिसमें आप का कंधा एक दूसरे से टच हो जाता है।

Friends ‍मिल रहे हैं तो Group hug भी कर सकते हैं...  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Promise Day : प्रॉमिस डे के 5 वादे, जिंदगी बदल देंगे