Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7 फरवरी 2021 से शुरू हो रहा है valentine week,पहला दिन है गुलाब के नाम

हमें फॉलो करें 7 फरवरी 2021 से शुरू हो रहा है valentine week,पहला दिन है गुलाब के नाम
7 फरवरी से valentine week की शुरुआत हो जाएगी। इस वीक की शुरुआत रोज डे से होगी, यानी गुलाब दिवस के साथ। सही भी है, प्‍यार का, इजहार का पर्व हो और गुलाब के फूलों की बात न हो तो मजा भी नहीं आता।
 
तो इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने दोस्‍त, प्रेमी, प्रेमिका, भाई बहन और माता-पिता को गुलाब देकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। वैसे ही किसी भी रिश्‍ते की शुरुआत कोई न कोई तोहफा देकर की जाती है, क्‍यों न इस बार गुलाब देकर यह आगाज किया जाए।
 
युवा दिल इस दिन प्यार के रूप में या दोस्त के रूप में अपना साथी चुनने के लिए पीले, लाल, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाबों का सहारा लेते हैं। कभी उनकी यह प्यारी कोशिश कामयाब हो जाती है तो कभी बस इतना कहना ही काफी है-
 
'चुपके से भेजा था इक गुलाब उसे, खुशबू ने शहरभर में तमाशा मचा दिया।'
 
यानी भेजने की कोशिश तो की, लेकिन कोशिश नाकामयाब साबित हुई। लेकिन इस बार आपकी कोशिश नाकामयाब न हो, इसलिए धैर्य से काम लें व पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी दोस्ती की पहल करें।
 
'वेलेंटाइन वीक' के पहले दिन यानी लव व फीलिंग्स के महकते कॉम्बिनेशन रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर ठीक रात 12बजे से शुरू हो जाता है। कोई अपनी प्रेमिका को रोज डे विश करता है तो कोई भावनात्मक रूप से किसी अजनबी से जुड़ने के लिए उसकी तारीफ गुलाब के फूल से तुलना कर गुलाब भेजता है।
 
कुछ इस अंदाज में- 'आज रोज डे है, सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूं, लेकिन कैसे कहूं कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी से ज्यादा है। तू जैसे मेरा एक जीता-जागता सा ख्वाब, तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा हर पहलू, क्या कहूं, उतना ही खूबसूरत कि जैसे एक गुलाब, अब गुलाब को कैसे मैं गुलाब भेजूं।' ऐसे ही प्यार के प्रतीकात्मक रूप होते हैं गुलाब।
 
इन्हीं भावनाओं में लिपटे गुलाबों के साथ आप अपने दिल के राज का इजहार कर सकते हैं। बाजार में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई रंगों के गुलाब मौजूद हैं।
 
सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है।
 
अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए हैं। तब इस रोज डे पर सफेद गुलाब देकर मना लें अपने प्रिय को।
 
पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है, आप अपने उन दोस्तों को जो आपके बेहद करीब हैं और आप जिन्हें कभी नहीं खोना चाहते तब आज के दिन उन्हें पीला गुलाब दें और उन्हें यह अहसास कराएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।
 
गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है, अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब साथ ले जाना न भूलें।
 
नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है।
ALSO READ: Rose day 2021 : गुलाब की रंगत और नज़ाकत से महकाएं मोहब्बत
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

rose day special : आज स्ट्रॉबेरी जैली विथ रोज शेक से करें अपने साथी को खुश, पढ़ें आसान विधि