जानिए, कहां रखें तिजोरी कि धन बढ़ता जाए
तिजोरी यानी धन पेटी, तिजोरी यानी वह स्थान जहां घर का पैसा सुरक्षित रखा जाता है। हर घर में तिजोरी अवश्य होती है। आइए जानें कि अपने घर में तिजोरी कहां और कैसे रखें ताकि उसमें दिन दुनी-रात चौगुनी धन निरंतर बढ़ता ही रहे-
प्रमुख निवास स्थान के उत्तरी हिस्से में कुबेर स्थान होने के कारण तिजोरी रखने का कमरा भी उत्तरी हिस्से में करना फायदेमंद है। बैंक में स्ट्रांग रूम भी बैंक भवन के उत्तर की ओर होना चाहिए।