Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर की सजावट में हाथी होता है शुभ, पढ़ें अनूठे वास्तु टिप्स

हमें फॉलो करें घर की सजावट में हाथी होता है शुभ, पढ़ें अनूठे वास्तु टिप्स
घर, यानी वह जगह जहां हम खुलकर सांस लेना चाहते हैं। एक ऐसा स्थान जहां मीठी-सी नींद पलक झपकते ही आ जाए। जहां कभी पूरे परिवार के साथ हंसी की खिलखिलाहट सुनाई दे तो कभी कोई कोना हमारे एकांत का साथी बने। इसी घर में जब कलह और तनाव मेहमान बनते हैं तो सारे घर की शांति चली जाती है। हमें नहीं पता होता है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों छोटी-छोटी बातों पर हम अपने ही परिवार से झगड़ बैठते हैं? 


वास्तु शास्त्र बताता है कि जाने-अनजाने घर के निर्माण में कुछ दोष रह जाते हैं, यह उन्हीं का परिणाम होता है। पेश हैं आसान से वास्तु टिप्स। आजमाएं इन्हें और अपने घर को दें सुख, शांति और खुशियों की ठंडी छांव। 

* ईशान कोण यानी भवन के उत्तर-पूर्वी हिस्से वाला कॉर्नर पूजास्थल होकर पवित्रता का प्रतीक है इसलिए यहां झाड़ू-पोंछा, कूड़ादान नहीं रखना चाहिए।
webdunia

 
* प्रात:काल नाश्ते से पूर्व घर में झाड़ू अवश्य लगानी चाहिए।

* संध्या समय जब दोनों समय मिलते हैं, घर में झाड़ू-पोंछे का काम नहीं करना चाहिए।
 
* घर में जूतों का स्थान प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ न रखें।
webdunia
* घर में टूटे दर्पण, टूटी टांग का पाटा तथा किसी बंद मशीन का रखा होना सुख-समृद्धि की दृष्टि से अशुभकारक है।
 
* घर के अग्रभाग के दाएं ओर कमरे में जेवर, गहने, सोने-चांदी का सामान, लक्जरी आर्टिकल्स रखने से खुशियां प्राप्त होती हैं।

* ड्राइंग-हॉल को अपने बेडरूम की तरह उपयोग में लेने पर पति, पत्नी को प्यार करता है और दोस्तों से अच्छे संबंध रखता है।

webdunia
* अनाज वाले कमरे में गहने, पैसे, कपड़े रखने वाला गृहस्वामी पैसा उधार देने का काम करता है या भौतिक सुख-सुविधा की चीजें या बड़े सौदों से अर्जन करता है।
 
* घर के मुख्य द्वार पर शुभ चिह्न अंकित करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है।

* घर में पूजास्थल में एक जटा वाला नारियल रखना चाहिए।
webdunia
* घर की सजावट में हाथी, ऊंट को सजावटी खिलौने के रूप में उपयोग शुभ होता है। फेंगशुई में हाथी संतान संबंधी एवं मंगलकारी होते हैं। जो दंपति निःसंतान हैं, वे हाथियों का जोड़ा बेडरूम में बिस्तर के पास रख सकते हैं। वैसे यह जोड़ा सुख-समृद्धि का भी प्रतीक है। ऊंट करियर की रूकावट दूर करता है।


webdunia
* ऐसे शयनकक्ष जिनमें दंपति सोते हैं, वहां पीतल का हाथी, हंसों के जोड़े-सारस के जोड़े के चित्र लगाना अति शुभ माना गया है। यह शयनकर्ताओं के सामने रहें, इस तरह लगाना चाहिए।

* घर के ईशान कोण पर कूड़ा-करकट भी इकट्ठा न होने दें। हो सके तो हाथी का टेराकोटा का डेकोरेटिव पीस इस कोने में रखें। 
webdunia

* घर में रखे हाथियों के खिलौनों पर धूल ना जमने दें। उन्हें नियमित साफ करें। 
 
* घर में देवस्थल पर अस्त्र-शस्त्रों को रखना अशुभ है। हो सके तो घर के मंदिर में छोटा सा चांदी का हाथी लाकर रखें। अगर चांदी का संभव ना हो तो मिट्टी का भी रख सकते हैं। 

* घर में तलघर में परिवार के किसी भी सदस्यों के फोटो न लगाएं तथा वहां भगवान और देवी-देवताओं की तस्वीरें या मूर्तियां भी न रखें।
webdunia
* तीन व्यक्तियों का एक सीध में एकाकी फोटो हो, तो उसे घर में नहीं रखें और न ही ऐसे फोटो को कभी भी दीवार पर टांगें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi