Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वास्तु टिप्स: ऑफिस जा रहे हैं तो कौन से रंग के कपड़े पहनें, जानिए खास बात

हमें फॉलो करें वास्तु टिप्स: ऑफिस जा रहे हैं तो कौन से रंग के कपड़े पहनें, जानिए खास बात
ऑफिस जाने से पहले वास्तु का ज्ञान भी साथ में होतो सफलताऔर प्रगति की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती है.... काम कातनाव भी कम होगा और बहुत आसानी से काम सम्पन्न होंगे....  जानिए जरूरी बातें....
 
1.करियर या कारोबार में उन्नति का संबंध सूर्यदेव से होता है। सूर्य मजबूत होगा और नौकरी में आ रही सभी विघ्न बाधाएं दूर होंगी। सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना तांबे के लोटे में रोली और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि जल के छींटे पैरों पर न पड़ें। 
 
2.गुरुवार के दिन बेसन के लड्डू, चने की दाल और पीले रंग के वस्त्रों का दान करें। 
 
3.रविवार के दिन मसूर की दाल का दान करें। कहीं भी काम पर जाने से पहले हल्दी का टीका अपने माथे पर लगाएं।
 
4. नौकरी में स्थिरता के लिए सौंफ का दान करें। दफ्तर में काम करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। 
 
5.लगातार तीन शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। रविवार को भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। जल में अक्षत, काला तिल और लाल फूल अर्पित करें। 
 
6.करियर में तरक्की के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है। कार्यस्थल पर हरे रंग के कपड़े का अधिक इस्तेमाल करें।
 
7.रोजाना गाय को हरा चारा या गुड़ घी और चना खिलाएं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा एवं रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें। 
8.घर के सभी सदस्यों को धरती पर बैठकर एक साथ भोजन करना चाहिए। इससे परिवार के सभी सदस्यों की उन्नति होती है। कार्यक्षेत्र की परेशानियां दूर हो जाती हैं। 
 
9. किसी भी जगह काम करने के लिए वाणी और व्यवहार की मधुरता बहुत जरूरी है... अत: इन पर बहुत ध्यान दें....अगर आपका स्वभाव क्रोधी है तो सफेद और स्काय ब्लू रंग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें...
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वास्तु के अनुसार ये 10 मूर्तियां चमका देती हैं किस्मत, खोल देती हैं सफलता के द्वार