Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Vastu Tips : रसोईघर में तवा और कढ़ाई ऐसे रखें, दूर होगी जिंदगी की कठिनाई

हमें फॉलो करें Vastu Tips : रसोईघर में तवा और कढ़ाई ऐसे रखें, दूर होगी जिंदगी की कठिनाई
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं। सबसे पहले तो रसोई को साफ रखें। यदि कोई महिला गंदे तवे या फिर गंदी कढ़ाई को इस्तेमाल में लाती हैं तो इसका सीधा प्रभाव उसे पति पर पड़ता है। इसके अलावा आपके घर के बच्चे या पति नशा करने लगते हैं तो समझ लीजिए कि यह सब राहु के कुप्रभाव के कारण हो रहा है। 
 
अत: आप अन्य उपायों के साथ अपनी रसोई पर भी ध्यान दीजिए और यह जान लीजिए कि कहीं आपकी यह परेशानी रसोई घर में तवे और कढ़ाई को गलत तरीके से रखने के कारण तो नहीं हो रहा है...।

तो आइए हम आज यहां आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है और यह भी कि किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से तवा रखने पर आपके जिंदगी से कठिनाई कैसे छूमंतर होती है साथ ही कैसी खुलेगी आपकी बंद किस्मत के ताले- 
 
जानिए किचन वास्तु की खास बातें....Astro tips for kitchen
 
1. तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए।  
 
2. तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। 
 
3. कभी भी खाना बनने के उपरांत उसे खाली चूल्हे पर न रखें। 
 
4. जब सुबह खाना बनाने जाएं तो तवे को गरम करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें परंतु इस बात का ध्यान रखें कि नमक में कोई भी अन्य पदार्थ ना मिला रहे यानी हल्दी या लाल मिर्च ना मिला हो।
 
5. जब रात को खाना बना लें तो तवे को धो कर रखें। 
 
6. सभी बर्तनों में यह दो चीजें बहुत सम्मान के योग्य हैं। तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे।
 
7. जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नीबू और नमक रगड़ें, इससे तवा चमकदार तो होगा ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी। 
 
8. तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें। हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं। 
 
9. अब इसके बाद सबसे पहले 2 या 3 इंच की रोटी बना लें अब इस रोटी को ऐसे जगह रख दें जहां से कोई जानवर उसे खा सके। 
 
10. ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं। घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं...। 
 
11. घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि दिखे नहीं यानी उसे अलमारी में रखें खुले में नहीं।
 
12. गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिविंग रूम में रखें ये 7 चीजें तो सफलता के साथ मिलेंगी खुशियां