Australia के सामने नौसिखिये की तरह ढेर हुए हज़ारो रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, प्रदर्शन पर उठे सवाल
India और Australia के बीच चल रहे WTC Final (World Test Championship Final) में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठ खड़े आएं है। Rohit Sharma ने ओवल के इस ग्राउंड में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस निर्णय का सम्मान कर स्कोर बोर्ड पर अपनी पहली पारी में 469 रन लगाए। इस स्कोर को देख भारतीय दर्शको की आशाएं थोड़ी डगमगाने लगी लेकिन उन्हें भरोसा था अपने बल्लेबाजों पर जिनमे से गिल को छोड़ कर लगभग सभी को सालों का टेस्ट क्रिकेट में अनुभव है लेकिन उन बल्लेबाजों ने भी भारत की पारी में भारतीय फेन्स की आशाओं पर पानी फेर दिया। Rohit Sharma, Virat Kohli और Pujara जैसे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ढेर होकर रह गए।
#viratkohli #rohitsharma #indiancricket #indvsaus #ausvsind #wtc #wtcfinal #testcricket #testmatch #final #worldtestchampionship #pujara #ajinkyarahane #ravindrasinghjadeja #oval #seniorplayers #icctrophy #iccevent #sportsnews #news #sports #kohli #australiancricket #indiancricketfans #cricket #cricketnews