एक पांच साल के बच्चे से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? जाहिरतौर पर आपके दिमाग में आएगा कि वह खिलौनो से ही खेल पाएगा, परंतु कुछ बच्चे ऐसे करिश्मे करते हैं कि आप दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। इस वीडियो में एक 5-साल का बच्चा दिल्ली की अंडर-14 टीम के लिए खेल रहा है। यह वीडियो 2014 का माना जा रहा है। यह बच्चा है रूद्रप्रताप। आप भी देखिए यह शानदार वीडियो और जानिए कि यह बच्चा लगा रहा है कैसे स्ट्रोक पर स्ट्रोक ....