Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रूरता! बेटा न होने से नाराज वकील ने बेटी को जमकर पीटा (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रूरता! बेटा न होने से नाराज वकील ने बेटी को जमकर पीटा (वीडियो)
भारतीय समाज में बेटा होने का महत्व आज भी एक इंच भी कम नहीं हुआ लगता है। कम पढ़े लिखे या ग्रामीण क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोग हों या मेट्रो शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे हाईक्लास लोग, बेटे की चाह लोगों से क्या कुछ नहीं करवाती। इसके अलावा बेटा न होने से दुखी और नाराज़ लोग कभी कभी ऐसी क्रूरता पर उतर आते हैं कि आपका चौंकना लाज़िमी बनता है। 

 
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट हुआ है। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के एक वकील ने बेटा होने पर अपनी पत्नी के प्रति नाराजगी के चलते ऐसा तांडव किया कि जिसने देखा तेज गुस्से से भर गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, यह वीडियो इस वकील की अन्य बेटी ने शूट किया जिसे बाद में पुलिस को दे दिया गया। 
 
 

 
यह आदमी, खबर के मुताबिक, दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज के पास रहता है। इसकी शादी को करीब 15 साल हो गए है। इस दौरान वह लगातार अपनी पत्नी और बेटियों को पीटता रहा है। उसके गुस्से का एकमात्र कारण बेटा पैदा न होना है। इस वीडियो में भी यह आदमी बड़ी ही बेहरमी से अपनी बेटी को पीट रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद, इस आदमी ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया और अपनी पत्नी पर उसकी संपत्ति हड़पने की कोशिश का इल्ज़ाम लगाया। 

video courtesy : youtube
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असल बाप की है तो लगा ले आग, और...