Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Violence: क्या कपिल मिश्रा का साथी है पुलिसवालों पर पिस्तौल तानने वाला शाहरुख...जानिए सच...

हमें फॉलो करें Delhi Violence: क्या कपिल मिश्रा का साथी है पुलिसवालों पर पिस्तौल तानने वाला शाहरुख...जानिए सच...
, बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (14:30 IST)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला और पुलिसवालों पर पिस्तौल तानने वाला शख्स गिरफ्तार हो चुका है। इस शख्स का नाम मोहम्मद शाहरुख बताया जा रहा है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह शख्स भाजपा नेता कपिल मिश्रा का ही साथी है। इस दावे के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर डिंपल सिंह ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “कपिल मिश्रा के पीछे कौन हैं - जो पुलिस पर पिस्तौल ताना है क्या कोई बता सकता है।”


 
ट्विटर पर भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है।


 
क्या है सच-
 
कपिल मिश्रा वाली तस्वीर को हमने रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि 23 फरवरी को भाजपा नेता उत्तर-पूर्वी दिल्ली पहुंचे थे और वहां सीएए का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ भाषणबाजी की थी। कपिल मिश्रा ने इसका एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण ट्विटर ने इसे हटा दिया है। लेकिन यह वीडियो कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। वायरल तस्वीर इसी दौरान की है।

फिर हमने गिरफ्तार शाहरुख की स्पष्ट तस्वीर ढूंढी, तो हमें पीटीआई के फोटोग्राफर द्वरा खिंची गई शाहरुख की एक तस्वीर मिली। हमने शाहरुख और कपिल मिश्रा के साथ दिख रहे शख्स के फीचर्स की तुलना की, तो पाया कि दोनों के चेहरे में काफी असमानताएं हैं, जैसे- नाक, बाल और दाढी। हालांकि, हम कपिल मिश्रा के साथ दिखने वाले शख्स की पहचान नहीं कर पाए।
 
webdunia
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कपिल मिश्रा के साथ खड़ा शख्स जाफराबाद हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला शाहरुख नहीं है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#DelhiRiots2020 : दहला देंगी दिल्ली हिंसा की ये 10 तस्वीरें, दिलवाली दिल्ली हुई दंगाइयों के हवाले... (Photos)