Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: ‘वैलेंटाइन डे तक ब्वॉयफ्रेंड बना लो वरना कॉलेज में NO ENTRY’, आगरा कॉलेज का सर्कुलर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

हमें फॉलो करें Fact Check: ‘वैलेंटाइन डे तक ब्वॉयफ्रेंड बना लो वरना कॉलेज में NO ENTRY’, आगरा कॉलेज का सर्कुलर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (12:21 IST)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस बीच सोशल मीडिया पर आगरा के एक कॉलेज का सर्कुलर खूब वायरल हो रहा है। इस सर्कुलर में लिखा गया है कि कॉलेज की सभी छात्राओं को वैलेंटाइन डे तक अपने लिए एक ब्वॉयफ्रेंड बनाना जरूरी है वरना उनकी कॉलेज में नो एंट्री होगी। कॉलेज के लेटर हेड पर प्यार फैलाने वाले इस मैसेज के वायरल होते ही हंगामा मच गया।

क्या है वायरल-

आगरा के सेंट जोंस कॉलेज के लेटर हेड पर छपे सर्कुलर में लिखा है कि सभी छात्राएं वेलेंटाइन डे से पहले अपना ब्वॉयफ्रेंड बना लें। यह निर्देश सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि लड़कियों को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक लेटेस्ट तस्वीर दिखाना जरूरी है। जिस छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड नहीं होगा, उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। कॉलेज के एसोसिएट डीन (एकेडमिक अफेयर्स) प्रोफेसर आशीष शर्मा के इस सर्कुलर पर साइन हैं।

क्या है सच-

सर्कुलर के वायरल होते ही कॉलेज के प्रिंसिपल एस.पी. सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि ये सर्कुलर फेक है। सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे सर्कुलर में जिस प्रोफेसर आशिष शर्मा के साइन हैं उस नाम का कोई भी स्टाफ उनके कॉलेज में काम नहीं करता है।

प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज को बदनाम करने के लिए किसी ने ये शरारत की है। सिंह ने छात्रों को ऐसी झूठी अफवाह को नजरअंदाज करने के लिए भी कहा है। साथ ही उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन झूठे सर्कुलर को वायरल करने वालों की तलाश में जुट गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्‍हाट्सएप्‍प की इस सेटिंग का करें इस्‍तेमाल, आपकी अनुमति के बगैर कोई नहीं कर पाएगा ग्रुप में एड