Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#WebViral फेसबुक पर पोस्ट किया कारनामा, अब पुलिस की गिरफ्त में

Advertiesment
हमें फॉलो करें facebook
आप अपनी कुछ हरकतों, आदतों, कारनामों पर नाज करते हैं। इनके बारे में दूसरों को जल्दी से जल्दी बताना चाहते हैं। और भी अच्छा हो कि लोग इन्हें खुद देख लें। देखने के बाद तुरंत तारीफ भी कर दें। आप गर्व से भर जाएंगे। तो एक ही रास्ता है कि आप अपने इस कारनामें की पोस्ट फेसबुक पर डाल दें। एक के बाद एक मिलती लाइक्स की गिनती बढ़ना आपके इस काम को लोगों को पसंद आने की निशानी है। 


 
 
फेसबुक पर आपके पोस्ट करने की आदत आपको न सिर्फ लोगों का प्यार और तारीफ दिला सकती है बल्कि आपके साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है कि आपने कल्पना भी नहीं की होगी। सोशल मीडिया पर एक बाइकर के साथ जो हुआ, जमकर वायरल हो रहा है। आप भी जानिए फेसबुक पोस्ट करने से ऐसा भी हो सकता है और जरूर बचाईए खुद को ऐसी मुश्किल में फंसने से। 
 
बैंगलोर में रहने वाले 21-वर्षीय जुबेर ने अपनी बाइक पर कुछ स्टंट किए और उनकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी। जब उसने फोटो पोस्ट की थी उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इन्हीं फोटो की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। बैंगलोर की ट्रेफिक पुलिस ने इन फोटो को देखने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। 

photo courtesy : social media 

 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देव आनंद – अफलातून अभिनेता