Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#fallingstarschallenge: जानिए क्यों लोग जमीन पर औंधे मुंह गिरे अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं..

Advertiesment
हमें फॉलो करें #fallingstarschallenge: जानिए क्यों लोग जमीन पर औंधे मुंह गिरे अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं..
, मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (18:04 IST)
Kiki Challenge का खुमार अभी उतरा ही था कि मार्केट में एक नया चैलेंज आ गया है- Falling Stars Challenge। इस नए चैलेंज का क्रेज दुनिया भर के लोगों में देखने को मिल रहा है। इस चैलेंज में नेटीजन जमीन पर औंधे मुंह गिरे अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं। है न.. बहुत ही फनी! लेकिन यह चैलेंज फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर fallingstar2018 और fallingstarschallenge हैशटैग के साथ वायरल हो रही है।

इस चैलेंज में केवल व्यक्ति ही गिरा पड़ा नहीं दिखता है, बल्कि दूसरी चीजें भी जमीन पर फैली हुई दिखती हैं। कॉस्मेटिक्स, खिलौनों से लेकर किचन आइटम और सब्जियां तक इस चैलेंज में नजर आ रही हैं। इस चैलेंज का क्रेज इतना है कि तस्वीरों में बच्चे तक नजर आ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि यह अजीबो-गरीब चैलेंज रूस में शुरू हुआ। वहां के रइसों के बीच यह काफी पॉपुलर हुआ और उन्होंने अपनी रईसी दिखाने का कोई कसर नहीं छोड़ा। किसी ने अपने प्राइवेट जेट से गिरते हुए का फोटो शेयर किया तो किसी ने अपने यॉट या सुपर कार के साथ। यहां तक कि मिस यूक्रेन कॉम्पिटीशन की कंटेस्टेंट और दूल्हा-दुल्हन भी इस चैलेंज से बच नहीं पाए। खैर जो भी हो, इन तस्वीरों को देखने में मजा तो आ ही रहा है। आप भी देखें Falling Stars Challenge की कुछ तस्वीरें..
















Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई खेलों में एकता ने क्लब थ्रो और मनीष ने निशानेबाजी में दिलाया स्वर्ण