Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: UP CM योगी का मदरसों को आदेश, 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराया तो लगेगा ताला? जानिए पूरा सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fact Check: UP CM योगी का मदरसों को आदेश, 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराया तो लगेगा ताला? जानिए पूरा सच
, गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (12:15 IST)
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर मदरसों के लिए एक आदेश जारी किया है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने आदेश दिया है कि 26 जनवरी को मदरसों में तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रगान भी गाया जाए। दावा किया गया है कि जो मदरसा इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसपर ताला लगा दिया जाएगा।

क्या है वायरल-

फेसबुक यूजर्स सीएम योगी की फोटो लगी ग्राफिक शेयर कर रहे हैं, जिसपर लिखा है कि “26 जनवरी को जो मदरसा तिरंगा नहीं फहराएगा, राष्ट्रगान नहीं गाएगा उसपर लगेगा ताला योगी बाबा जी यूपी वाले जय श्री राम।”



ट्विटर यूजर्स भी इसी तरह का दावा कर रहे हैं।

क्या है सच-

हमने अलग-अलग की-वर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके कि योगी सरकार ने 26 जनवरी को मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया है।

हालांकि, हमें NDTV की वेबसाइट पर 11 अगस्त, 2017 की एक खबर मिली। खबर के मुताबिक, योगी सरकार ने 2017 में 15 अगस्त के लिए सभी मदरसों को पत्र जारी किया था। योगी सरकार का आदेश था कि 15 अगस्त को मदरसों में तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रगान भी गाया जाए।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट को भी खंगाला। लेकिन हमें वेबसाइट पर मदरसों में ताला लगाने से जुड़ा कोई आदेश नहीं मिला।

वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत निकला। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मदरसों के लिए 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने का आदेश जारी नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में स्नाइपर हमलों का खतरा बढ़ा, सेना अलर्ट