इन दिनों कई लोगों के मोबाइल पर नीति आयोग के नाम पर एक मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि नीति आयोग आपको अमीर बनने का मौका दे रहा है। हर दिन आप 300 रुपए से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दी गई है। इस लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सऐप पर इंग्लिश में रिप्लाई करने को कहा जा रहा है।
क्या है सच-
केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फर्जी मैसेज के बारे में लोगों को जागरुक किया है।
PIB फैक्ट चेक के ट्वीट में लिखा गया है, “नीति आयोग के नाम से एक फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मैसेज पाने वाले लोग एक दिन में 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। PIBFactCheck: यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और दुर्भावनापूर्ण इरादे से भेजा जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि इस मैसेज पर कोई रिप्लाई न करें।”