Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने की मोदी को वोट ना देने की अपील...जानिए वायरल तस्वीर का सच...

हमें फॉलो करें क्या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने की मोदी को वोट ना देने की अपील...जानिए वायरल तस्वीर का सच...
, सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (11:50 IST)
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की इमारत के बाहर स्टॉक टिकर पर ‘Don’t Vote for Modi’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि BSE भी लोगों से मोदी को वोट ना देने की अपील कर रहा है। आमतौर पर BSE के इस स्टॉक टिकर पर शेयर मार्केट में हो रहे उतार चढ़ाव दिखाए जाते हैं।

‘Deen aur Duniya’ नाम के फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को शेयर किया है जिसे अभी तक 15,000 से भी अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। ट्विटर और व्हाट्सएप पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं।



सच क्या है?

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो पता चला कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली तस्वीर में स्क्रीन पर शेयर के दाम ही दिखाई दे रहे हैं।

BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर यह असली तस्वीर देखी जा सकती है।

webdunia
वायरल तस्वीर पर BSE ने भी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया है कि यह तस्वीर फेक है और इसे कुणाल कामरा नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है।



कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो मुंबई में रहते हैं। दरअसल, पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले बहुत सारे मीम्स के साथ कुणाल ने ही सबसे पहले यह तस्वीर ट्वीट की थी।

इन मीम्स को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘ये तस्वीरें उतनी ही सच्ची हैं जितने मोदी जी के वादे’।



BSE के ट्वीट के जवाब में कुणाल ने लिखा कि उन्होंने जो ट्वीट किया था वह ‘स्पष्ट तौर पर मजाक’ था।



लेकिन, ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर दिया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि ‘मोदी को वोट ना देने’ की अपील करती BSE की‍ वायरल तस्वीर फेक है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका बम विस्फोट : मुस्लिम चरमपंथी समूह के 11 लोग गिरफ्तार, कोलंबो में मिला देशी बम