Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 22 March 2025
webdunia

#webviral नो होमवर्क पॉलिसी : 'बच्चे परिवार के साथ खाएं, पढ़ें, बाहर खेल सकें'

Advertiesment
हमें फॉलो करें #webviral नो होमवर्क पॉलिसी : 'बच्चे परिवार के साथ खाएं, पढ़ें, बाहर खेल सकें'
नो होमवर्क? कोई दिक्कत नहीं! ऐसा कहने वाले टीचर की कल्पना ही नामुमकिन है परंतु टेक्सस की एक टीचर ने इस तरह का सुझाव दिया और अपने छात्रों के साथ लागू भी किया। उनकी इस पहल को सबसे पहले बच्चों के पैरेंट्स ने सराहा उसके बाद सोशल मीडिया पर मच गई धूम। इस टीचर का लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


 
 
ब्रेंडी यंग, टेक्सस के गोडले एलीमेंट्री स्कूल की सेकंड ग्रेड टीचर, ने लिखा कि गर्मियों में काफी रिसर्च के बाद उन्होंने फैसला किया है कि छात्रों को कोई भी होमवर्क नहीं दिया जाएगा। सिर्फ वह काम जो स्कूल के दौरान पूरा न हो पाया हो ही छात्रों को पूरा करना होगा। 
 
उनके मुताबिक, उनके रिसर्च में यह साबित नहीं हुआ कि होमवर्क छात्रों की पर्फोर्मेंस सुधारता है। यह बात लिखा हुआ एक लेटर यंग ने अपने छात्रों के पैरेंट्स को दिया। उन्होंने पैरेंट्स को कहा कि आप अपने बच्चे के साथ शाम को ऐसी गतिविधियां करें जो बच्चों की सफलता से जुडी हुई हों। 
 
समांथा गैलेगर, जिनकी 7-साल की बेटी यंग की छात्र है, ने इस लेटर को फेसबुक पर डाल दिया। जिसके बाद से यह 70,000 से अधिक शेयर हो चुका है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कीं महबूबा मुफ्ती