Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या सचिन पायलट ने फेंकी पीएम मोदी के पोस्टर पर स्याही...जानिए वायरल तस्वीरों का सच...

हमें फॉलो करें क्या सचिन पायलट ने फेंकी पीएम मोदी के पोस्टर पर स्याही...जानिए वायरल तस्वीरों का सच...
, सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (13:20 IST)
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद फर्जी खबरों का बाजार फिर गरमा गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान के नव-निर्वाचित उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर एक दावा किया जा रहा है। दो तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोती।

वायरल पोस्ट क्या है?

‘ये वही सचिन पायलेट हे जो राजस्थान मे मुखियमत्री बनने का हे इसने मोदी जी के पोस्टर पर उनके चेहरे पर काला कर रहा है इसको इतना फलाओ कि कल तक हर न्युज चेनल पर आ जाए’ - इस संदेश के साथ पोस्टर पर पीएम मोदी का मुंह काला करते हुए एक शख्स की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए एक शख्स को देखा जा सकता है।



सच क्या है?

हमने वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें पता चला कि ये तस्वीरें राजस्‍थान की नहीं बल्कि महाराष्ट्र की हैं, वह भी दो महीने पुरानी। आपको यह भी बता दें कि इन तस्वीरों में पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने वाला शख्स सचिन पायलट नहीं बल्कि सत्यजीत तांबे हैं। तांबे महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रमुख हैं।

अब आप जान लीजिए इन तस्वीरों के पीछे की असल कहानी। इसी साल 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया था। उसी प्रदर्शन के दौरान सत्यजीत तांबे ने पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोती थी। इस खबर को महाराष्ट्र के कई मीडिया हाउस ने प्रकाशित भी किया था। देखिए कुछ स्क्रीनशॉट्स-

webdunia


webdunia
हमारी पड़ताल में सचिन पायलट द्वारा पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने का दावा करने वाली तस्वीरें फर्जी साबित हुई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1984 सिख विरोधी दंगे : सड़कों पर मचा था हिंसा का तांडव, कत्लेआम, जानिए क्यों हुआ था नरसंहार