टीवी अभिनेत्री सना अमीन शेख को उनके किरदारों के लिए सिंदूर लगाने पर नॉन-मुस्लिम (गैर मुसलमान) कहा जाने लगा। सोशल मीडिया पर भी धर्म गुरुओं ने सना शेख को उनके सिंदूर लगाने के लिए जमकर लताड़ा। इस पर अभिनेत्री भी खुलकर सामने आईं और सोशल मीडिया पर ही इस 'सिंदूर संग्राम' में अपना पक्ष रखा।
सना फिलहाल एक टीवी चैनल के धारावाहिक 'कृष्णादासी' में हिंदू लड़की के किरदार में हैं। इस किरदार के लिए उन्हें सिंदूर लगाना होता है और मंगलसूत्र पहनना पड़ता है। सना ने अपने फेसबुक पेज पर सीरियल में अपने किरदार के कुछ फोटो पोस्ट किए। ये फोटो उनके फैंस और धर्मगुरुओं को पसंद नहीं आई।
उनके एक फैन ने कहा, "आप मुस्लिम लड़की हैं और आप सिंदूर लगाती हैं।" इस तरह के कंमेट्स के बाद, सना ने करारे जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से ही दिए।
सना ने लिखा, "लोग मुझसे पुछते हैं कि आप सिंदूर क्यों लगाती हैं। मैं बाल धोती हूं यह मिट जाता है और न भी मिटे, अगर मैं अपनी मर्जी से सिंदूर लगाऊं तो क्या मैं नॉन-मुस्लिम हो जाती हूं।"
"क्या मैं कम मुस्लिम हो जाती हूं। मेरी नानी और मम्मी ने भी मंगलसूत्र पहना... यह हिंदू करते हैं। इससे हम कम मुस्लिम हो गए? अल्लाह मुझे दोजख में भेज देंगे क्योंकि मैं सिंदूर लगाती हूं? आप लोग फेसबुक और अन्य जगहों पर अपना वक्त बर्बात करते हैं, तो आप जन्नत में जाएंगे?"
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया