कोरोना वायरस महामारी के खतरे के चलते इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और छात्रों को उनके पुराने रिकॉर्ड के आधार पर प्रमोट कर दिया गया। अब, सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर ने कोरोना काल में पास हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर सबको चिंता में डाल दिया है।
क्या हो रहा वायरल-
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ एक मैसेज में कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं। TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं।
जानिए क्या है सच्चाई-
केंद्र सरकार की संस्था प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक विंग ने वायरल मैसेज में किए गए दावे का खंडन करते हुए उसे फर्जी बताया है।
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे। #PIBFactCheck यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें।