Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#WebViral ट्विंकल खन्ना के करवाचौथ ट्वीट पर सोशल मीडिया का रिएक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें twinkle khanna
अक्षय कुमार की पत्नी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार पोस्ट किए। इसके बाद यूजर्स दो ग्रुप में बट गए और जमकर इस बारे में अपने विचार रखे। जानिए क्या है सोशल मीडिया का ट्विंकल खन्ना के करवाचौथ को लेकर उठाए गए सवाल पर रिएक्शन।

 
ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ क्यों किया जाना चाहिए इसको लेकर सवाल पूछा था। एक यूजर ने लिखा कि वे भी ट्विंकल के विचारों से सहमत हैं। पत्नियों का करवाचौथ का व्रत रखना पुरूषों पर अतिरिक्त दबाव बनाता है।

webdunia
एक अन्य यूजर ट्विंकल खन्ना से नाराजगी दिखाते हुए लिखते हैं कि उन्हें आशा है आदमी पत्नियों की जल्दी मौत नहीं चाहते जैसी की ट्विंकल की इच्छा है। 

webdunia
 
एक यूजर ट्विंकल से खासे नाराज लगे। उन्होंने ट्विंकल के लिए लिखा कि वे चाहती हैं कि पतियों की उम्र लंबी न हो। 

webdunia

 
 
गौरतलब है कि ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा था कि आजकल के समय में 40 की उम्र तक आते-आते आप दूसरी शादी की ओर बढ़ रहे होते हैं ऐसे में उस शख्स के लिए व्रत रखने का क्या फायदा जिसके साथ आप पूरी जिंदगी रहना नहीं चाहतीं। एक अन्य ट्वीट के माध्यम से ट्विंकल ने लिखा था कि मैंने 100 देशों के ज्यादा उम्र तक जीने वाले पुरुषों के रिकॉर्ड जांचे। वो बिना किसी व्रत के भारतीय पुरुषों से ज्यादा जीते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#WebViral बुजुर्ग टैक्सी ड्राइवर ने लड़की को शराबियों से बचाया